Sultanpur
बाइपास पर गिट्टी लदी ट्रक पलट, बाल बाल बचे खलासी और ड्राइवर

सेमरी बाजार, सुलतानपुर।थाना जयसिंहपुर की पुलिस चौकी सेमरी के बाइपास पर हरिहर पुर के पास गिट्टी लदी ट्रक खड्ड में पलटी। जिसमें खलासी ड्राइवर बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार लगभग 2 बजे गिट्टी लदी ट्रक बाइपास से हरिहर पुर की तरफ बैक हो रही थी कि अचानक उंचाई ज्यादा होने के कारण व गाड़ी में किसी गड़बड़ी के कारण ट्रक खडड में पलट गई।चालक परिचालक दोनों सुरक्षित।यह भी बताया जा रहा है कि बाद में चालक ने गाड़ी में लगे नंबर प्लेट को निकाल कर हटा दिया।जिससे गाड़ी का नंबर नहीं मिला।