Hardoi
बिलग्राम नगर पालिका कार्यालय परिसर के गड्ढों को तीन दिन में दुरुस्त करने का डीएम ने दिए निर्देश

बिलग्राम, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । बिलग्राम नगर में बीते दिन बुधवार को निगरानी समिति की बैठक करने आये जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आदर्श नगर पालिका परिसर में गड्ढे व भरा पानी देखकर बिलग्राम बड़े बाबू रूपेश खन्ना को फटकार लगाई थी, और बिलग्राम ईओ एसडीएम कपिल देव यादव,व प्रधान लिपिक बाबू रूपेश खन्ना से कहा था, कि तीन दिनों के अंदर पालिका परिसर को दुरुस्त कर मुझे सूचित करें। जिसके दूसरे दिन बाद से ही पालिका प्रशासन की ओर से परिसर में सड़क में कार्य शुरु किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद पालिका में पालन होने लगा। लेकिन ऐसे कार्य से लापरवाही बड़े बाबू की बनती है जो जिम्मेदार है।