बिलग्राम में पेट्रोल पंप पर बिना मास्क के मिल रहा पेट्रोल

बिलग्राम हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) ।। कोरोना वायरस के चलते देश में लागू लॉक डाउन में भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे हैं चौराहे बाजारों और पेट्रोल पंप लोग बिना मास्क लगाए देखे जा रहे हैं जबकि शासन प्रशासन का आदेश है कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए घर से ना निकले।
सूत्रों के मुताबिक पेट्रोल पंप पर भी बिना मास्क लगाए लोगों को पेट्रोल ना दिया जाए लेकिन लोग शासन प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं दुकानों में भी काफी भीड़ हो रही है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है और दुकानदार भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कोरोना वायरस के मरीज अभी भी जनपद में मिल रहे हैं लेकिन लोगों पर इसका कोई असर नहीं है और ना ही सरकार की गाइड लाइन के नियमों का पालन होता नहीं दिख रहा है वही बाइक पर भी 3 लोग सवार होकर गुजर रहे हैं और बिना मांस लगाए जा रहे हैं कैसे थमेगा यह सिलसिला कोरोना वायरस जहां प्रशासन एक तरफ पूरी जिम्मेदारी निभा रही है अपना घर बार छोड़े लोगों की सेवा में लगा हुआ है लेकिन जनता उसको नजरअंदाज करती दिख रही है।