Hardoi

बीडीओ ने महरी तालाब की पैमाइश कराकर कब्जामुक्त कराने का दिया निर्देश

 

बघौली /हरदोई। जिला अधिकारी के निर्देश पर कछौना विकास खंड अधिकारी ने महरी ग्राम सभा के सबसे बड़े तालाब हंसूड़ा तालाब पर पहुंचकर लिया जायजा, और लेखपाल से तालाब की भूमि को नाप कर कब्जा मुक्त कराने का दिया निर्देश।

बताते चलें की ग्राम सभा महरी में हंसूड़ा तालाब जोकि लगभग 11. 272 हेक्टेयर क्षेत्रफल का भव्य तालाब है। जिसमें कभी पूरे तालाब में कमल के पुष्प सुशोभित हुआ करते थे, लेकिन मछली पालन के चलते इस तालाब में कमल के पुष्प से विहीन होता चला गया। वर्तमान समय में लगभग 10 बीघा तालाब में कमल आज भी शोभायमान हैं, और काफी क्षेत्रफल आसपास के ग्रामीणों के द्वारा कब्जा कर जोत लिया गया। मत्स्य पालन के लिए कई लोगों के नाम पट्टा किए गए। जिससे तालाब में पट्टा धारकों ने कई खंड बना दिए। जिसके चलते तालाब टुकड़ों में बट गया। जिसका आज विकास खंड अधिकारी रोहिताश तथा आशुतोष दीक्षित व ग्राम प्रधान पति संजीव सिंह कुशवाहा लेखपाल इंद्रपाल कनौजिया दिवाकर सिंह आदि सभी ने मिलकर पूरे तालाब का भ्रमण किया, और तालाब के ऊपर रामजीवन कश्यप के द्वारा अपनी निजी बैनामा की भूमि पर निर्माण करवाया जा रहा था । जिसमें लेखपाल ने बताया कि 1 मीटर जमीन तालाब की आ रही है। जिस को संज्ञान में लेते हुए विकास खंड अधिकारी ने तत्काल नोटिस देने का और भूमि खाली कराने का आदेश दिया। जबकि 90 बीघा लगभग भूमि की जुताई फसल बोने के लिए कब्जे दारों द्वारा की जा चुकी है । पट्टा धारक रामजीवन ने बताया कि पट्टा की अवधि पूरी हो गई है और पुनः पट्टा करवाए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!