Hardoi
बेहंदर की खंड विकास अधिकारी सुधा आर्या निलंबित

हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । राष्ट्रीय आपदा एवं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने हेतु जिला अधिकारी द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन नहीं करने पर बेहंदर की खण्ड विकास अधिकारी सुधा आर्या को निलंबित कर दिया गया।
प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया हैं कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए शासन स्तर से वृहद स्तर पर कदम उठाए गए हैं, जिसके अनुपालन में जिलाधिकारी द्वारा अधीनस्थ अफसरों व कर्मचारियों को कोरोना काल में निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन बेहंदर की खंड विकास अधिकारी सुधा आर्या द्वारा निर्देशों का पालन नहीं करने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। साथ ही श्रीमती आर्या को कार्यालय आयुक्त ग्राम्य विकास लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया गया ।