Lakhimpur-khiri
बेहजम चौकी पुलिस ने अवैध शराब के सौदागर को किया गिरफ्तार

बेहजम-खीरी।(अजय पाल चौधरी/एस.पी.तिवारी)पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब निरकर्षण अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी व नीमगाँव इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में थाना नीमगांव की चौकी बेहजम पुलिस ने मनीष राज पुत्र गुड्डु नि0 ग्राम बेहजम थाना नीमगाँव जनपद खीरी को बेहजम गांव में शराब बेचते समय धरदबोचा।चौकी प्रभारी बेहजम दिनेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के पास से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी है।