Maharajganj

भयमुक्त समाज की स्थापना और महिला उत्पीड़न पर रहेगी पैनी नजर-कोतवाल फरेंदा,

भयमुक्त समाज की स्थापना और महिला उत्पीड़न पर रहेगी पैनी नजर-कोतवाल फरेंदा

महराजगंज (मृत्युंजय कुमार मिश्रा)।कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त बनाने के लिए महराजगंज जिले के युवा एसपी रोहित सिंह साजवान ने 26 मई को कई उप निरीक्षकों एवं कई थानेदारों को इधर से उधर किया था इस उलट फेर में कई थानेदार व चौकी प्रभारीयों की थानेदारी व चौकी प्रभारी छीन गयी थी,इस फेर बदल में पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सिंह साजवान ने डी सी आर बी में तैनात तेज तर्रार मनीष कुमार सिंह को फरेंदा कोतवाली का चार्ज सौंपा तथा फरेंदा में तैनात कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह को महराजगंज कोतवाली का चार्ज सौप दिया।गुरुवार को कोतवाल फरेंदा मनीष कुमार सिंह ने महराजगंज ब्यूरो से विशेष मुलाकात मे रूबरू होते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न पर हमारी पैनी नजर रहेगी। तथा गरीब असहाय लोगों को त्वरित एवं सुलभ स्वच्छ न्याय दिलाना शासन की मंशा है वह मेरी पहली प्राथमिकता होगी।उन्होंने कहा कि यदि कोतवाली फरेंदा मे किसी फरियादी कोई भी समस्या आती है तो वह वे हिचक कोतवाली के सीयूजी नंबर 9454403900 पर संपर्क कर सकता है। किसी भी समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्हें त्वरित न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है।
मनीष कुमार सिंह 2001 बैच के दरोगा रहे इनके थानेदारी का सफर महराजगंज जिले में पहला थाना कोठीभार,दूसरा पनियरा थाना,तीसरा चौक थाना, चौथा घुघली थाना,पांचवां एस0पी0आफिस डी सी आर बी तथा छठवां कोतवाली फरेंदा कोतवाल पद पर बतौर तैनात है। मनीष कुमार सिंह की प्रमुख पहचान गरीबों एवं असहायो तथा महिला उत्पीड़न के प्रति त्वरित न्याय दिलाने में केवल जिले में ही नहीं अन्य जिलो में अपनी अलग पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!