HardoiUttar Pradesh
भाजपा नेत्री ने पाली नगर में जरूरतमंदों को बांटे निशुल्क मास्क

पाली, हरदोई ( दुर्गेश दीक्षित ) । कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क की उपयोगिता को देखते हुए सरकार ने इसे लगाना अनिवार्य कर दिया हैं। जिसके बाद अधिकतर लोग घर से निकलते समय मास्क लगाकर ही निकलते हैं, लेकिन अभी भी तमाम लोग बिना मास्क के ही बाजार में देखे जा रहे हैं, ऐसे ही लोगों को गुरुवार को भाजपा नेत्री रचना मिश्रा ने निशुल्क मास्क वितरित किये।
आपको बता दे कि मास्क लगाना अनिवार्य कर दिए जाने के बाद नगर पंचायत बिना मास्क के मिलने पर तमाम लोगों पर जुर्माना भी कर चुकी हैं। वहीं कई ऐसे लोग हैं जो या तो मास्क खरीदने में सक्षम नहीं हैं या जानबूझकर मास्क नहीं लगाते । गुरुवार को पाली नगर की बैंक ऑफ आर्यावर्त के बाहर मौजूद दर्जनों ग्रामीणों को भाजपा नेत्री व महिला इकाई की मंडल अध्यक्ष रचना मिश्रा ने जरूरतमंद लोगों को निशुल्क मास्क का वितरण किया। भाजपा नेत्री ने बताया कि उन्होंने गुरूवार को 100 लोगों को मास्क का वितरण किया है। वहीं अब तक करीब 1000 से अधिक लोगों को मास्क वितरित कर चुकी हैं। उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की ।