भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री ने मनरेगा श्रमिको को बाटे मास्क व सेनेटाइजर

 

हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री साधना शुक्ला ने सवायजपुर विधान सभा के बूथ संख्या 459 पर पहुचकर मनरेगा के श्रमिकों तथा बूथ के जरूरत मन्द लोगो को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए मास्क तथा साबुन ,सेनेटाइजर आदि का वितरण किया तथा उन्होंने सभी से दो गज की दूरी बनाए रखने की भी अपील भी की।

भाजपा नेत्री ने कहा कि आज जिस बीमारी को देश झेल रहा है हमे उसका डट कर मुकाबला करना होगा और उसे हराना भी होगा ।और ये सब तभी सम्भव हो पायेगा जब हमारा देश एकजुट होकर इस बीमारी से लड़ेगा ।
उन्होंने मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई भी दी तथा साथ ही सरकार 2.0 की एक साल की उपलब्धियों को भी आम जनमानस को बताया ।
तथा सभी से सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करने व बिना मास्क घर से न निकलने की अपील की ।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रशुन अग्निहोत्री, सेक्टर सयोंजक आनंद त्रिपाठी,अजय त्रिपाठी तथा जयप्रकाश अग्निहोत्री जी आदि उपस्थित रहे।