भाजपा विधायक रोमी के आश्वासन के बाद आढ़तियों ने समाप्त किया धरना

एसडीएम व पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद भी नही निकल सका निष्कर्ष
आढ़तियों के धरने पर बैठने के चलते नही हुई सब्जी की बिक्री
पलिया मंडी समिति में सचिव पर कार्रवाई को लेकर आढ़ती धरना प्रदर्शन कर बैठक गये
धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी
पलियाकलां-खीरी।सब्जी व्यापारी से मारपीट के बाद मंडी आढ़ती सचिव व उनके साथियों पर कार्रवाई को लेकर आक्रोशित हो उठे। देर शाम तक कोतवाली में एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में विवाद निपटाये जाने का प्रयास किया गया लेकिन आढ़ती नही माने।बुधवार को मंडी के सभी आढ़ती सचिव व उनके साथियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये। अधिकारियों ने आढ़तियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आढ़ती धरने पर डटे रहे। उधर विधायक रोमी साहनी ने लखनऊ में विभाग के उच्चाधिकरियों से मुलाकात कर सचिव पर कार्रवाई की बात कही।भाजपा विधायक रोमी सहानी के आश्वासन के बाद आढ़तियों ने धरना समाप्त कर दिया।बता दें कि सोमवार की रात को यामीन पुत्र मोहितुल्ला निवासी पीलीभीत वाहन से सब्जी लेकर पलिया होते हुए जिले पर जा रहे वाहन को मंडी कर्मचारियों ने रोक लिया। जब कर्मचारियों से सब्जी से सम्बंधित अभिलेख मांगे तो सब्जी व्यापारी कोई अभिलेख नही दिखा सका था। जिस पर वाहन को मंडी में ले जाकर खड़ा कर दिया गया। सुबह मंडी शुल्क भरने की बात पर विवाद शुरु हो गया।विवाद इतना बढ़ गया कि मामला कोतवाली जा पहुंचा। सब्जी व्यापारी ने मंडी सचिव,उनके गार्ड व एक अन्य पर उसके साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। देर शाम तक एसडीएम पूजा यादव की मौजूदगी में विवाद को निपटाने के प्रयास चलते रहे लेकिन आढ़ती मंडी सचिव पर कार्रवाई की बात पर उड़े रहे। कार्रवाई न होने से आक्रोशित सभी आढ़ती बुधवार को अपनी अपनी आढ़त बंद पर धरने पर बैठ गये। विवाद भाजपा विधायक रोमी साहनी तक जा पहुंचा। विधायक लखनऊ में विभाग के उच्चाधिकारियें से मिले पर सचिव पर कार्रवाई की बात कही। बुधवार को भी अधिकारियों ने आढ़तियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह कार्रवाई न होने तक धरना समाप्त न करने की बात पर अड़े रहे। शाम को विधायक रोमी साहनी के आश्वासन के बाद आढ़तियों ने धरना समाप्त कर दिया।