भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक ने पीड़ित किसानों के साथ एडीएम को ज्ञापन सौंपा

हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक सवायजपुर तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को दयालपुर गांव के किसानों की चकबंदी की समस्या को लेकर जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा।
तहसील सवायजपुर क्षेत्र के दयालपुर गाँवो मे चकबंदी कार्य पूर्व से चल रहा था जो वर्तमान समय मे पूर्ण हो गया अब सिर्फ किसानो के चक काटकार पैमाइश कर कब्जा दिलाना शेष बचा है। जिसमे चकबंदी विभाग के द्वारा 13 जून से पैमाइश कार्य शुरू कर दिया गया है। जबकि किसानो की फसले खेतो मे तैयार खडी है। किसानो को चकबंदी से कोई ऐतराज नही है लेकिन किसानो का यह कहना है कि कम से कम यह पैमाइश 4 महीने बाद की जाऐ तब तक हम सभी की फसले कट जाएगी। नही तो हम लोगो के सामने रोजी रोटी की भी मुश्किलें खडी जाऐगी। सभी गाँवो के किसानो ने सामूहिक रूप से लिखित और मौखिक तरीके से अपनी शिकायत कर चुके है लेकिन किसानो की इस समस्या पर अभी तक प्रशासन ने किसी भी प्रकार की कोई सुनवाही नही की है। पैमाइश अभी भी जारी है जिसके कारण सभी गाँवो के किसान काफी परेशान। चको की नाप पर तत्काल रोक लगाई जाए।अन्यथा की स्थिति में संगठन के समस्त पदाधिकारिया व पीड़ित किसानों के साथ 21 जून से जिला मुख्यालय पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन करेगें। इस मौके पर पिहानी ब्लाक अध्यक्ष सत्यवीर सिंह रिंकू, अजीत सिंह, संदीप दीक्षित, शिवकरन नाथ शुक्ला, उमेश अग्निहोत्री, आशीष चौहान शामिल रहे।