मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने किया हाईटेक सीड लैब का निरीक्षण

हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ मुकेश मेश्राम ने जनपद भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम बेलाताली तालाब का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तालाब के मुख्यद्वार के आस पास फूलदार पौधो का रोपण किया जाये। इसके अतिरिक्त तालाब के चारो तरफ हरे भरे पौधो को भी स्थापित किया जाये। इसके उपरान्त बिलग्राम चुंगी स्थित निर्माणाधीन हाई टेक सीड लैब का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन लैब में उपयुक्त होने वाली सामग्री की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए, साथ ही पारदर्शिता एवं समयवद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होने अपने निरीक्षण में खिड़कियों में प्रयुक्त होने वाली सामग्री, वायरिंग, दरवाजे, सीलिंग, टाइल्स, वॉसबेसिन, पंखे सहित समस्त कक्षों का गहन निरीक्षण करते हुए कार्य दायी संस्था के अधिकारी को निर्देशित किया कि 15 दिनों के अन्दर समस्त निर्माण कार्यो में उपयुक्त होने वाली सामग्री की गुणवत्ता में सुधार करते हुए अच्छी सामग्री का समायोजन करे। उन्होने निर्माणाधीन लैब के परिसर में फल, फूल एवं छायादार वृक्षों का रोपण कराये जाने के निर्देश दिये।
इसके उपरान्त नयागॉव स्थित निराश्रित पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण करने से पूर्व परिसर में सुपर हाईब्रिड नैपियर घास का रोपण किया। इस अवसर पर जिला पशु चिकित्साधिकारी ने आयुक्त को गोबर के गमले में रोपित पौध को भेट किया। इस अवसर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि गौशाला परिसर के चारो तरफ पौधों का रोपण किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी एन0, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, उप निदेशक कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्र, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।