महापौर द्वारा वार्ड में सैनेटाइजेशन छिड़काव हेतु 70 मशीनों का वितरण
महापौर द्वारा वार्ड में सैनेटाइजेशन/छिड़काव हेतु 70 मशीनों का वितरण
जिला संवाददाता
संजय शिलांकुर
गोरखपुर:महापौर सीताराम जायसवाल द्वारा महानगर के सभी 70 वार्ड के मा0 पार्षदगण को नगर निगम हाल में बुलाकर सोशल डिस्टेशिंग का ध्यान रखते हुए महानगर के 70 वार्ड में पार्षद के निगरानी में मसन्द विक्रान्त बैटरी चालित स्प्रेइंग मशीन (छिड़काव मश्ीान) नगर निगम, गोरखपुर की तरफ से वितरित किया गया तथा सभी को निर्देशित किया कि अपने-अपने वार्ड में सम्बन्धित सफाई कर्मी के माध्यम से सोडियम हाइपो क्लोराइड दवा का छिड़काव करायेंगे तथा यह मशीन पार्षद के ही पास रहेगी। उक्त मशीन को चार्ज करने पर ही चलेगी। महापौर ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु उक्त मशीन का सद्पयोग कराकर मा0 पार्षदगण जनता का सहयोग करेंगे। इसमें प्रयोग होने वाली सोडियम हाइपो क्लोराइड विभाग द्वारा समय-समय आवश्यकतानुसार भेजी जाएगी। उक्त अवसर पर महापौर के साथ नगर आयुक्त श्री अंजनी कुमार सिंह, उप सभापति अजय राय, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मुकेश रस्तोगी, सहायक अभियन्ता अशोक सिंह एवं समस्त सम्मानित मा0 पार्षदगण उपस्थित रहे।