महिला आत्मदाह प्रकरण,जामो पुलिस की कार्यवाही,दूसरे पक्ष के चार गिरफ्तार
अमेठी। मुख्य मंत्री कार्यालय के सामने जामो की महिला साफिया के आत्मदाह के प्रयास के बाद उठे बवाल में पुलिस ने उसके विपक्ष के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला के आत्मदाह की खबर चलते ही प्रकाश में आये इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देश पर एस आई प्रवीण कुमार सिंह ने साफिया की बेटी गुड़िया द्वारा दर्ज कराए गए मु0अ0सं0 166/20 धारा 354,323,504,506 भादवि में वांछित 04 आरोपी 1अर्जुन पुत्र अलगू , सुनील पुत्र अलगू, राजकरन पुत्र बद्री प्रसाद व राममिलन पुत्र बद्री प्रसाद को उमरपुर पुलिया के पास से समय 11 बजे दिन में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया । हालांकि पूर्व में हुए सुलह समझौते में गुड़िया की ओर से शपथ पत्र देकर कार्यवाही न करने की बात की गई थी लेकिन बाद में मुकर कर न्यायालय में दिये गए बयान के आधार पर पुलिस को यह कार्यवाही करना पड़ा।