Uttar Pradesh
महोबा पुलिस द्वारा नम ऑखों से दी गयी आरक्षी को श्रद्धांजलि
महोबा
न्यूज संवाददाता भगवती सोनी
पुलिस लाइन्स महोबा में पुलिस अधीक्षक महोबा मणिलाल पाटीदार, अपर पुलिस अधीक्षक महोबा श्री वीरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री जटाशंकर राव व समस्त अधिकारियो कर्मचारियों द्वारा यू0पी0 112 पीआरवी 1259 में तैनात आरक्षी राजबली पुत्र कंहईलाल को सलामी देकर नम आँखों से श्रद्धांजलि दी गयी ।आज प्रातः तबियत खराब हो जाने के कारण जिला अस्पताल में दौराने इलाज दुखद मृत्यु हो गयी थी।आवश्यक कार्यवाही के पश्चात डेड बॉडी परिवारीजनों के सुपुर्द की गयी एवं गृह जनपद जालौन हेतु वाहन की व्यवस्था की गयी।इस दौरान समस्त शाखाओं के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।