Kushi Nagar

मास्क को लेकर पुलिस गंभीर, उन्तीस का काटा चालान

मास्क को लेकर पुलिस गंभीर, उन्तीस का काटा चालान

बोदरवार ( कुशीनगर )।
कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर कप्तानगंज पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर काफी गंभीर है। स्वयं थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार राय कप्तानगंज से बोदरवार बाजार तक मास्क न पहनने वाले लोगों का चालान काटकर जुर्माना वसूल जहां सबक सिखाया वहीं बैंक में अनावश्यक भीड़ बढ़ने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कैम्पस के बाहर गोला न बनाए जाने पर काफी नाराजगी जताई।
सोमवार को कप्तानगंज थानाप्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार राय, एस आई महेंद्र यादव अपने हमराहियों डब्लू कुमार, राजदीप ओझा, विवेक यादव, क्षमा सिंह, सोनदेव यादव के साथ सुबह रुटीन जांच के लिए बोदरवार के लिए निकले। कप्तानगंज से बोदरवार मार्ग पर बिना मास्क लगाए लोगों को कोरोना महामारी की भयानकता को बताते हुए दंड स्वरुप उन्तीस लोगों का चालान काट जुर्माना वसूला । उसके बोदरवार बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया व भारतीय स्टेट बैंक की सुरक्षा व्यवस्था परखने पहुंचे। पीएनबी बैंक के अन्दर ग्राहकों के खड़े होने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए गोले बने थे लेकिन बैंक गेट के बाहर गोला न होने पर शाखा प्रबंधक को गोले बनवाने की हिदायत दी, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। उसके बाद पूरी टीम स्टेट बैंक में पहुंची जहाँ बैंक परिसर में अनावश्यक ड़ेढ दर्जन से ज्यादा लोगों को बैठा देखकर पूछा तो पता चला कि सरवर फेल है और लोग सरवर आने का इंतजार कर रहे हैं । इस पर थानाध्यक्ष ने शाखा प्रबंधक को सख्त चेतावनी दी कि हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करें साथ ही बैंक परिसर के बाहर भी सीसीटीवी कैमरा लगवाने नसीहत दी।

चित्र परिचय-बोदरवार बाजार में बिना मास्क पहने घूमने वालों का चालान काटते एस ओ ज्ञानेंद्र कुमार राय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!