
दिबियापुर/औरैया(मनोजकुमार) । कोविड-19 महामारी से बचाव के लिये घर के अन्दर रहने के साथ साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करने व मास्क लगाकर बचाव किया जा सकता है। यह बात उप्र सरकार के कृषि राज्य मंत्री ने मास्क वितरण के दोैरान कही। सोमवार को उप्र सरकार के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने भाजपा के दिबियापुर के मण्डल अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान ,औरेया विधानसभा प्रभारी अवधेष शुक्ला , वरिस्ठ भाजपा नेता एवम पूर्व जिला कोषाध्यक्ष राजेश पांडेय ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष महिला चंद्रकांती मिश्रा ,सभासद एवम जिला उपाध्यक्ष ललिता दिवाकर , अमर सिंह राजपूत ,भाजयुमो पदाधिकारी रीतेश शुक्ला ,मनोज पोरवाल , सौरभ राजपूत , नवीन पोरवाल ,सुशील सिंह,निजी पीआरओ प्रमोद राजपूत के साथ दिबियापुर नगर में फेरी लगाने वाले ,ठिलिया वाले व मोचियों व चाय की दुकानदारो को मास्क साबुन ,सेनेटाइजर वितरण किये। इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिये केन्द्र व प्रदेश सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। जरूरत है तो सिर्फ लोगों के सहयोग की। सभी लोगों को घर से किसी जरूरत के समय एक ही को निकलना चाहिये। साथ ही मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करना चाहिये। ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। इस दौरान कृषि राज्य मंत्री ने लोगो के हालचाल लिए व समस्याएं पूछी जिनको सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा निराकरण करने का आश्वासन दिया । स्वस्थ रहे सुरक्षित रहे । यह वितरण कार्य पार्टी के प्रांतीय नेतत्व द्वारा कराया जा रहा है वही पत्रक भी वितरित किये जायेंगे यह अभियान 15 जून तक चलेगा । आज फफूंद मण्डल में व 10 जून को अछल्दा मण्डल में वितरण होगा ।