Uncategorised

मुंबई,अंजली नाईक ने दी मनपा माध्यमिक स्कूलों में शत प्रतिशत रिजल्ट लाने की प्रेरणा

अंजली नाईक ने दी मनपा माध्यमिक स्कूलों में शत प्रतिशत रिजल्ट लाने की प्रेरणा

रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय

मुंबई : बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग तथा नवनीत एजुकेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में दादर स्थित योगी सभागृह में मनपा माध्यमिक शालाओं के मुख्याध्यापकों तथा शिक्षकों की प्रेरणा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में बोलते हुए शिक्षण समिति अध्यक्षा श्रीमती अंजली नाईक ने माध्यमिक स्कूलों के मुख्याध्यापकों और शिक्षकों के कामों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि इस वर्ष दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आएगा। प्रास्ताविक के रूप में बोलते हुए शिक्षणाधिकारी महेश पालकर ने बताया की बेहतर रिजल्ट लाने की दिशा में पहली बार पांच सराव परीक्षा लेने का नियोजन बनाया गया है, जिसमें तीन सराव परीक्षाएं ली जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हर अगली सराव परीक्षा में बेहतर रिजल्ट आ रहे हैं। प्रमुख वक्ता के रूप में श्रीमती रेखा विजयकर ने अच्छा मार्गदर्शन किया। नवनीत एजुकेशन लिमिटेड के संचालक संजीव गाला का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन विभाग निरीक्षक विजय यादव ने किया तथा आभार उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती ममता राव ने माना। इस अवसर पर सभी उपशिक्षणाधिकारी ,अधीक्षक, प्रशासकीय अधिकारी, विभाग निरीक्षक तथा शहर साधन केंद्र के विषय तज्ञ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!