Uncategorised
मुंबई,गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांताक्रुज में क्रिकेट स्पर्धा संपन्न
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांताक्रुज में क्रिकेट स्पर्धा संपन्न
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई : बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग, एच पूर्व विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभात कॉलोनी स्कूल ग्राउंड पर अंडरआर्म बॉक्स क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वार्ड के सभी मीडियम की 6 टीमों ने भाग लिया । इंग्लिश प्राइमरी स्कूल की टीम को प्रथम स्थान तथा हिंदी प्राइमरी स्कूल की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेता टीम की तरफ से मंगेश तथा उपविजेता टीम की तरफ से बृजेश यादव ने ट्रॉफी प्राप्त की प्रभाग समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर वायंगणकर ने नारियल फोड़कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रशासकीय अधिकारी छाया साल्वे ,बीट ऑफिसर तथा आयोजक चंद्रकांत भंडारे, शिक्षा निरीक्षिका रेशमा जेधिया, अफसाना मैडम, डॉ नागेश पांडे समेत अनेक मान्यवर उपस्थित थे।