मुंबई,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की प्रतिबद्धता दिखाएं शिक्षक – अशोक मिश्रा

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की प्रतिबद्धता दिखाएं शिक्षक – अशोक मिश्रा
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका का शिक्षा विभाग अपने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए हरसंभव कोशिश में जुटा हुआ है। बदलते समय के अनुरूप शिक्षण प्रक्रिया में परिवर्तन लाने के लिए शिक्षकों को विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। यह शिक्षकों की जवाबदेही है कि वे इन प्रशिक्षण का लाभ विद्यार्थियों तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दिखाएं। यह बातें मनपा के शिक्षण अधीक्षक अशोक मिश्रा ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन मार्ग मनपा शाला संकुल, अंधेरी पूर्व में मनपा के शिक्षणाधिकारी महेश पालकर में मार्गदर्शन में मनपा स्कूलों के मुख्याध्यापकों तथा शिक्षकों को दिए जा रहे निष्ठा प्रशिक्षण के दौरान कही। महाराष्ट्र प्रादेशिक विद्या प्राधिकरण की एस आर पी तथा के/पूर्व तथा के/पश्चिम वार्ड की प्रभारी हर्षा चव्हाण ने निष्ठा प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। के/पूर्व वार्ड के शिक्षण विभाग के प्रशासकीय अधिकारी तौहीद शेख ने कहा कि यह शिक्षकों की मेहनत का ही परिणाम है कि मनपा स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि निष्ठा प्रशिक्षण शिक्षकों की गुणवत्ता बढ़ाने में निश्चित ही कारगर होगा, जिसका लाभ बच्चों को दर्जेदार शिक्षा उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगा। इस अवसर पर विभाग निरीक्षक वैशाली संखे, हरिशंकर विश्वकर्मा, शिक्षक नेता धर्मराज यादव, प्रवीण यादव, वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र पांडे आदि मौजूद थे। वरिष्ठ शिक्षक नागेंद्र प्रसाद सिंह का सत्कार शिक्षण अधीक्षक अशोक मिश्रा ने किया। उक्त प्रशिक्षण सत्र में विशेषज्ञ प्रशिक्षक शिलेश डोंगरे, बारकू वावरे, सुदाम कर्डे, रविंद्र विशे, भास्कर राजेंद्र शिक्षकों को प्रशिक्षित करने में सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।