मुंबई,प्रारब्ध को टाला नहीं जा सकता – अतुलकृष्ण

प्रारब्ध को टाला नहीं जा सकता – अतुलकृष्ण
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई: श्रीराम सत्संग समिति द्वारा,दहिसर पूर्व में आयोजित श्रीराम कथा के तीसरे दिन,आचार्य अतुलकृष्ण महाराज ने तनावमुक्त जीवन जीने की कला का विस्तार पूर्वक वर्णन किया।आचार्य जी ने विशाल जन मानस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रारब्ध में जो है,जिस स्तर पर,जिस समय है उसी समय वह होगा,क्योंकि ऊपर वाले कि व्यवस्था को हम बदल नहीं सकते।तीर्थराज प्रयाग की महिमा को बताते हुए कहते हैं,”को कहि सके प्रयाग प्रभाउ, कलुष पुंज कुंजर मृग राउ” की मार्मिक व्याख्या महराज ने किया।देवाधिदेव भगवान भोलेशंकर के विवाह प्रसंग, जगदीश्वर की अपार महिमा को संगीतमय भजन द्वारा उपस्थित भक्तों को भावविभोर कर दिया।समस्त जन समुदाय खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट से भजन गाते हुए आनंद लिया।विशेष अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री श्री अमरजीत मिश्र,करूणा शंकर ओझा,वरिष्ठ भाजपा नेता गंगाराम जमनानी तथा कार्य कारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।