Uncategorised
मुंबई,बच्चों ने ली कुष्ठरोग मुक्त भारत बनाने की शपथ

बच्चों ने ली कुष्ठरोग मुक्त भारत बनाने की शपथ
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई : राष्ट्रीय कुष्ठ रोग निर्मूलन कार्यक्रम के तहत आज सांताक्रूज़ पूर्व मनपा शाला के बच्चों ने भारत को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने की शपथ ली। बृहन्मुंबई महानगरपालिका आरोग्य विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में करीब डेढ़ सौ बच्चों ने कुष्ठरोग निर्मूलन की शपथ ली। इस अवसर पर आरोग्य विभाग के एंथोनी जाइलो ,डोमिनिक मुकादम , एंड्रयू घोंसालविस, विंसेंट फर्नांडिस, रामबचन विशेष रूप से उपस्थित थे। सांताक्रुज पूर्व शाला की तरफ से प्रदीप पाटिल, शिवपूजन पांडे, विजय यादव, सविता म्हात्रे, डॉ नागेश पांडे ,श्रीप्रकाश त्रिगुणायत ,भरत पांडे, रतिराम पाल आदि का सुंदर सहकार्य रहा।