Uncategorised
मुंबई,बोरीवली में सांसद गोपाल शेट्टी ने बढ़ाया बच्चों का हौसला

बोरीवली में सांसद गोपाल शेट्टी ने बढ़ाया बच्चों का हौसला
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई : शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के जन्मदिन की स्मृति में आयोजित महापौर चित्रकला स्पर्धा में जगह-जगह अनेक मान्यवरों ने बच्चों का हौसला अफजाई की। बोरीवली स्थित वीर सावरकर उद्यान में आयोजित आर मध्य वार्ड की चित्रकला स्पर्धा में सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक मनीषा चौधरी, सुनील राणे, विलास पोतनीस , प्रभाग समिति अध्यक्ष संध्या विपुल दोशी,नगरसेविका आशावरी पाटिल, अंजलि खेडकर, जितेंद्र पटेल, उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे, प्राचार्य घैसास मैडम आदि ने पहुंचकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया । प्रशासकीय अधिकारी दीपिका पाटिल ने सबका स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया।