मुंबई,भायंदर में उत्तर भारतीय भवन के निर्माण को लेकर परिचर्चा
भायंदर में उत्तर भारतीय भवन के निर्माण को लेकर परिचर्चा
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई: मीरा भायंदर में लाखों की संख्या में रहने वाले उत्तर भारतीयों की, पिछले कई वर्षों से विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से उत्तर भारतीय भवन के निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने की मांग रही है। चुनाव के दिनों में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा उत्तर भारतीय मतदाताओं को उत्तर भारतीय भवन हेतु जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन मिलता रहा है, परंतु चुनाव खत्म होने के बाद उत्तर भारतीय भवन के निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने की बात ठंडे बस्ते में डाल दी जाती रही है। मीरा भयंदर में रहने वाले उत्तर भारतीय सभी राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं। इसके बावजूद उत्तर भारतीय भवन बनाए जाने का सपना पूर्ववत बना हुआ है । मकरसंक्रांति के अवसर पर युवा समाजसेवी भास्कर चौबे द्वारा रामदेव पार्क परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दलों के उत्तर भारतीय नेता उपस्थित रहे। इस अवसर पर उत्तर भारतीय भवन के निर्माण हेतु परिचर्चा की गई । नगरसेवक मदन सिंह तथा नगरसेवक मनोज दुबे ने आश्वासन दिया कि वे इस दिशा में अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रयास करेंगे। समाजसेवी बैजनाथ मिश्र, बृजेश तिवारी, साहबदीन पांडे ,उत्तर भारतीय महासंघ के मीरा भायंदर अध्यक्ष महेंद्र पांडे, सुजीत सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, वीरेंद्र शुक्ला, एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, युवा भाजपा नेता सुरेश दुबे ,समाजसेवी दिनेश उपाध्याय आदि लोगों ने इस परिचर्चा में भाग लिया। सभी लोगों ने इस बात पर बल दिया कि हमें आपसी सहयोग तथा अपनी ताकत के बल पर उत्तर भारतीय भवन के निर्माण की दिशा में काम शुरू करना चाहिए। अंत में कार्यक्रम के आयोजक भास्कर चौबे ने समस्त लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमर फाउंडेशन के चेयरमैन अमरनाथ तिवारी, जय दयाल शुक्ला, अरविंद तिवारी, विश्वनाथ तिवारी ,अवधेश कुमार पांडे, उमाशंकर मिश्रा ,के एस मिश्रा, मंटू पांडे, नन्हकू तिवारी आदि का सराहनीय योगदान रहा।