मुंबई,मकर संक्रांति के अवसर पर प्राध्यापक त्रिभुवन पाठक का अभिनंदन
मकर संक्रांति के अवसर पर प्राध्यापक त्रिभुवन पाठक का अभिनंदन
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई : मकर संक्रांति स्नेह मिलन के बीच प्राध्यापक त्रिभुवन पाठक का अभिनंदन किया गया। भायंदर पूर्व के जैसल पार्क स्थित शिक्षासम्राट पंडित लल्लन तिवारी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में त्रिभुवन पाठक के 75 वर्ष पूरा होने के अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर बोलते हुए पंडित लल्लन तिवारी ने कहा कि त्रिभुवन पाठक अपनी विनम्रता, सादगी, ईमानदारी के चलते हर व्यक्ति को प्रिय हैं। त्रिभुवन पाठक ने कहा कि उन्हें भोर भ्रमण समिति के लोगों से जो प्यार मिला है ,वह उनके लिए सबसे बड़ा तोहफा है। इस अवसर पर उपेंद्र पांडे, माताकृपाल उपाध्याय, विजय नाथ मिश्रा, राजकुमार मिश्रा ,जटाशंकर पांडे आदि ने भी अपनी बातें रखी। भोर भ्रमण समिति के सदस्यों में पुरुषोत्तम पांडे ,जगन्नाथ तिवारी, अवधेश मिश्रा ,जनार्दन मिश्रा, अभय राज चौबे, प्रभाकर मिश्रा, सरस पांडे, दिनेश दुबे, शिव बहादुर सिंह, उपेंद्र सिंह, अनिल पांडे, त्रैलोक्यमणि त्रिपाठी, कमल भाई, श्रीवास्तव जी आदि गणमान्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट आर जे मिश्रा ने किया।