मुंबई,महापौर चित्रकला स्पर्धा में पहुंचे परिवहन मंत्री अनिल परब

महापौर चित्रकला स्पर्धा में पहुंचे परिवहन मंत्री अनिल परब
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई : शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे के जन्मदिन के निमित्य आज पूरे मुंबई में महापौर चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया । शिक्षणाधिकारी महेश पालकर के मार्गदर्शन में मुंबई के सभी वार्डों में इसका भव्य आयोजन किया गया । पहली कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के बच्चों को चार अलग-अलग गटों में बांटकर स्पर्धा का आयोजन किया गया। बांद्रा पूर्व के एमआईजी क्लब मैदान पर आयोजित एच पूर्व के बच्चों की चित्रकला स्पर्धा में महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री एड. अनिल परब ने पहुंचकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर एच पूर्व की प्रशासकीय अधिकारी छाया साल्वे, शिक्षा निरीक्षक रेशमा जेधिया, चंद्रकांत भंडारे, अफसाना मैडम ,सुनील दत्त माने ,वरिष्ठ साहित्यकार शिवपूजन पांडे ,डॉ नागेश पांडे, रामचंद्र यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक जैसवार बृजेश यादव, जनार्दन यादव समेत अनेक लोग उपस्थित थे । शिक्षण समिति सदस्य तथा शिवसेना नगरसेविका प्रज्ञा भूतकर ,, विभाग संगठक पूजा सुर्वे ,पूर्व नगरसेवक अनिल त्रयंबककर ने भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।