मुंबई,मीरा भायंदर पत्रकार संघ की नई कार्यकारिणी घोषित

मीरा भायंदर पत्रकार संघ की नई कार्यकारिणी घोषित
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई: मीरा भायंदर महानगरपालिका पत्रकार संघ की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। संघ के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र कांबले द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति के अनुसार सन 2020 की कार्यकारिणी में शहर टाइम्स के प्रकाश नागणे को अध्यक्ष, दोपहर का सामना के पत्रकार विनोद मिश्र को उपाध्यक्ष, दैनिक सकाल के पत्रकार सचिन सावंत को सचिव तथा पुण्य नगरी के पत्रकार नामदेव काशिद को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। राजस्थान पत्रिका के पत्रकार राकेश विश्वकर्मा , युवा सेक्युलर राज के पत्रकार अजीम तंबोली ,दैनिक लोकसत्ता के पत्रकार मयूर ठाकुर, दैनिक सामना के फोटोग्राफर सचिन लाडे को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया है। दैनिक सूरज प्रकाश के पत्रकार सूरज प्रकाश सांडे, कार्यालय प्रमुख के रूप में निर्वाचित किए गए हैं। राजेंद्र कांबले ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई दी है।