मुंबई,मीरा रोड में एक शाम गौमाता के नाम
मीरा रोड में एक शाम गौमाता के नाम
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई: गोपाल सेवा फाउंडेशन एवं जनहित फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 8 फरवरी की शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक एक शाम गौमाता के नाम का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जनहित फाउंडेशन के संस्थापकर अध्यक्ष सुरेश दुबे तथा गोपाल सेवा फाउंडेशन के संस्थापक गीतकार विष्णु मिश्रा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन मीरा रोड पूर्व के रामदेव पार्क स्थित काजल ग्राउंड में किया गया है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भजन सम्राट अनूप जलोटा ,सांसद राजन विचारे ,प्रतिपक्ष नेता प्रवीण दरेकर, प्रख्यात कवि सत्यनारायण मौर्य ,पूर्व राज्य मंत्री अमरजीत मिश्रा, उद्योगपति मनु भाई मेहता तथा सम्मानित अतिथियों के रूप में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक , विधायक श्रीमती गीता जैन ,पूर्व विधायक गिल्बर्ट मेंडोसा ,पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ,पूर्व विधायक मुजफ्फर हुसैन, प्रभाकर म्हात्रे ,अरुण कदम ,उत्तम माहेश्वरी ओम प्रकाश दुबे, युगराज जैन ,समाजसेवी दिनेश उपाध्याय ,विमल समेत अनेक बॉलीवुड सेलिब्रिटी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर गौ सेवा तथा गौ रक्षा से जुड़े तमाम लोगों को सम्मानित किया जाएगा।