मुंबई,मुंबईकरों के लिए आम बजट निराशाजनक- डॉ. किशोर सिंह

मुंबईकरों के लिए आम बजट निराशाजनक- डॉ. किशोर सिंह
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई: वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट ने मुंबईकरों को पूरी तरह से निराश किया है। केंद्रीय बजट से मुंबईकरों को काफी अपेक्षाएं थी ,परंतु बजट आने के बाद मुंबईकर पूरी तरह से हताश और निराश नजर आ रहे हैं। मुंबई कांग्रेस के सचिव डॉ किशोर सिंह ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बजट में मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों के सुधार तथा विकास के लिए कुछ नहीं किया गया। मुंबई की लोकल ट्रेनों में प्रतिदिन करीब 70 लाख सफर करते हैं। लोकल ट्रेनों में भीड़ कम करने की दिशा में तथा लोकल ट्रेनों के निर्बाध गति से चलने की दिशा में वित्त मंत्री जी ने कुछ नहीं किया । डॉ किशोर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने बड़े आंकड़े दिखाकर लोगों को भूल भुलैया में डालने का प्रयास किया । शेयर बाज़ार में आ रही भारी गिरावट अत्यंत गंभीर है। उद्योग जगत तथा रियल स्टेट से जुड़े लोग बजट से निराश हुए हैं। उन्होंने कहा कि एलआईसी को बेचने का निर्णय अदूरदर्शितापूर्ण है। डॉ किशोर सिंह ने कहा कि नये टैक्स स्लैब में 70 रियायतें खत्म हो जाएंगी , जिससे आम आदमी पर भारी बोझ पड़ेगा।