मुंबई,शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी में जनगणना ड्यूटी लगाए जाने का विरोध
शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी में जनगणना ड्यूटी लगाए जाने का विरोध
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुबई : शिक्षकों की प्रमुख यूनियन शिक्षक सेना ने गर्मी की छुट्टी (मई) में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाने का विरोध करते हुए कहा है कि इससे न सिर्फ शिक्षकों की छुट्टियां कम हो जाएंगी बल्कि उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा । शिक्षक सेना के अध्यक्ष के पी नाईक द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति के अनुसार गांव जाने वाले शिक्षकों ने बड़ी मुश्किल से ट्रेनों के टिकट निकाले हैं ।साथ ही उनके गांव में शादियां तथा अन्य कार्यक्रम नियोजित हैं। ऐसे में गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों से काम लेना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए शिक्षणेत्तर लोगों की मदद ली जा सकती है। ज्ञातव्य है कि 2021 की जनगणना के लिए पहले चरण में मई की छुट्टी में घरों की गणना का काम शुरू होने वाला है। इसके लिए शिक्षकों को अनिवार्य रूप से काम पर लगाया जा रहा है। इस काम के चलते शिक्षकों की 76 छुट्टियों में से 39 छुट्टियां रद्द होने जा रही हैं। के पी नाईक ने कहा कि गर्मी की छुट्टियां गांव में रहने वाले माता पिता तथा अन्य लोगों से मिलने की लिए एक अच्छा अवसर होता है। उन्होंने इस दिशा में पुनर्विचार करने की अपील की है।