मुंबई,शिक्षकों ने दी शिक्षक सेना अध्यक्ष के पी नाईक को जन्मदिन की बधाई

शिक्षकों ने दी शिक्षक सेना अध्यक्ष के पी नाईक को जन्मदिन की बधाई
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई: शिक्षक सेना के लोकप्रिय अध्यक्ष के पी नाईक का आज धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया । दादर स्थित भवानी शंकर रोड मनपा शाला कार्यालय में यूनियन के पदाधिकारियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। शिक्षक सेना के कार्याध्यक्ष हरीष गिरीगोसावी, सभाजीत सिंह, कोषाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, कार्याध्यक्ष अब्दुल हलीम ,फ्रांसिस परेरा, उपाध्यक्ष धर्मराज यादव ,दत्ताराम पिशाल, सुनील तिवारी, उपेंद्र राय ,रविंद्र पाटील, महावीर वनगर, चंद्रभान सिंह राजाराम गोतपागर, सुरेंद्र बाघ, नामदेव धनकुटे, नरसिंह सिंह, शिव शंकर तिवारी ,पूजा चव्हाण, कार्यालय सचिव मुंजा गिरी, महिला आघाडी प्रमुख नमिता तवटे, बागेश्री केरकर समेत अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रतिक्षानगर मनपा शाला,सायन में निकम मैडम, पालांडे मैडम तथा गायकवाड मैडम ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। के पी नाईक शिक्षकों के हितों तथा अधिकारों के लिए हमेशा जोरदार आवाज उठाते रहे हैं।