Uncategorised
मुंबई,शिक्षक सेना द्वारा सभासद महिलाओं के लिए हल्दी कुंकु समारोह का आयोजन
शिक्षक सेना द्वारा सभासद महिलाओं के लिए हल्दी कुंकु समारोह का आयोजन
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई : शिक्षकों के अधिकारों एवं उनके स्वाभिमान कि सार्थक लड़ाई लड़ने वाली शिक्षक यूनियन शिक्षक सेना की तरफ से 25 जनवरी को दादर पश्चिम स्थित छबीलदास हाई स्कूल के अधीकर ताम्हाणे सभागृह में सभासद महिलाओं के लिए हल्दी कुमकुम का भव्य आयोजन किया गया है। शाम 5 बजे से से आयोजित इस समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में मुंबई की महापौर श्रीमती किशोरीताई पेडणेकर तथा शिक्षण समिति अध्यक्षा श्रीमती अंजली नाईक उपस्थित रहेंगी। शिक्षक सेना के प्रमुख सलाहकार तथा शिवसेना नगरसेवक श्री मंगेश सातमकर भी इस समारोह में शामिल होंगे। शिक्षक सेना के अध्यक्ष के पी नाईक, महासचिव हणमंत देसाई, कोषाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह , कार्याध्यक्ष हरीष गिरीगोसावी ,सभाजीत सिंह उपकार्याध्यक्ष अब्दुल हलीम, फ्रांसिस परेरा समेत सभी पदाधिकारी इस समारोह में शामिल होंगे।