Uncategorised
मुंबई,शिक्षक सेना ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र
शिक्षक सेना ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई : शिक्षकों की प्रमुख यूनियन शिक्षक सेना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शालेय राज्य मंत्री बच्चू कडू को पत्र लिखकर मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग में कार्यरत अमराठी शिक्षकों को मराठी विषय उत्तीर्ण करने की समयावधि 2019 तक करने की मांग की है । शिक्षक सेना के अध्यक्ष के पी नाईक तथा महासचिव हणमंत देसाई द्वारा लिखे गए पत्र के अनुसार मनपा प्रशासन द्वारा मनमानी तरीके से अमराठी भाषिक शिक्षकों के लिए तय की गई 28 फरवरी 2006 की समयावधि को बढ़ाकर 2019 तक की जाए।