मुंबई,शिवसेना नगरसेविका स्नेहा पांडेय स्थायी समिति सदस्य नियुक्त

शिवसेना नगरसेविका स्नेहा पांडेय स्थायी समिति सदस्य नियुक्त
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई : शिवसेना की कार्यसम्राट ,अभ्यासू एवं तेजतर्रार नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडेय को मिराभाईन्दर महानगरपालिका के स्थायी समिति की सदस्य की नियुक्ति महासभा मे किया गया। स्नेहा पांडेय शिवसेना की वरिष्ठ नगरसेविका है जो की 2007 से मिराभाईन्दर महानगरपालिका मे नगरसेविका के रुप मे जनता की सेवा कर रही है। पेशे से शिक्षिका दिव्यांग बच्चो को प्रशिक्षण देती है साथ ही अनेक सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से समाज की सेवा करती है। वे शिवसेना प्रवक्ता एवं कामगार नेता शैलेश पांडेय की पत्नी है। अभ्यासू प्रवृत्ति की स्नेहा महासभा मे भी जनता के हर मुद्दे पर शिवसेना पार्टी की भूमिका सम्पूर्ण गहराई से बेबाक तरीके से रखती है। जनता के समस्याओ के समाधान हेतू अनेक आन्दोलन एवं अनेक विकास कार्य किये है।
स्नेहा पांडेय की नियुक्ति पर सांसद राजन,विचारे,विधायक प्रताप सरनाईक, जिलाप्रमुख -प्रभाकर म्हात्रे,जिलसंघटक-स्नेहल कल्सारि या,गटनेता हरिश्चंद्र आम गावकर ,विरोधिपक्ष नेता प्रवीण पटिल,नगरसेवक नीलम ढ़वण,राजू भोईर,तारा घरत,जयंती पाटिल,धनेश पटिल,संध्या पाटिल,वंदना पटिल,भावना भोईर,कुसूम गुप्ता, शिवसेना पदाधिकारी विक्रम सिंह,सुरेश दुबे,शंकर वीरकर,धनेश पटिल,लक्ष्मण जंगम आदि ने बधाई दी।उनकी नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओ मे बहुत खुशी है।