Uncategorised
मुंबई,समरस फाउंडेशन ने किया युवा संपादक सुजीत मिश्रा का सम्मान

समरस फाउंडेशन ने किया युवा संपादक सुजीत मिश्रा का सम्मान
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई: महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन ने आज दैनिक अखबार द इंडिपेंडेंट भारत के संपादक सुजीत मिश्रा का बोरीवली पूर्व स्थित कार्यालय में सम्मान किया । सुजीत का सम्मान करते हुए समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. किशोर सिंह ने कहा कि आज हर क्षेत्रों में युवाओं की सक्रियता बढ़ रही है, ऐसे में पत्रकारिता के क्षेत्र में सुजीत मिश्रा जैसे युवा और निर्भीक पत्रकारों का होना अत्यावश्यक है । सुजीत मिश्रा ने कहा कि अन्याय, भ्रष्ट और दमनकारी शक्तियों के खिलाफ वे हमेशा लिखते रहेंगे। इस अवसर पर समरस फाउंडेशन के महासचिव शिवपूजन पांडे, वरिष्ठ सदस्य संकटा प्रसाद दुबे तथा कन्हैयालाल गोहिल भी उपस्थित रहे।