मुंबई,सेवा संकल्प प्रतिष्ठान द्वारा आरोग्य शिविर का आयोजन

सेवा संकल्प प्रतिष्ठान द्वारा आरोग्य शिविर का आयोजन
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई : सेवा संकल्प प्रतिष्ठान द्वारा आज सुबह सांताक्रुज पूर्व स्थित दिनकर पटेल उद्यान में आरोग्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर उसका लाभ उठाया। शिविर का उद्घाटन प्रभाग समिति अध्यक्ष शिवसेना के कार्यसम्राट नगरसेवक चंद्रशेखर वायंगणकर ने किया। विप्रदास परुलेकर ने सेवा संकल्प प्रतिष्ठान के कार्यों की जानकारी दी। प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ कृष्णाजी दाभोलकर ने चंद्रशेखर वायंगणकर को पुष्पगुच्छ देकर ,उनका स्वागत किया। डॉ दाभोलकर ने बताया कि हर महीने की पहली रविवार को मेडिकल फिटनेस शिविर का आयोजन किया जाएगा । शिविर का आयोजन डॉक्टर सुरेश सावर्डेकर के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर मे डॉक्टर कृष्णा ढोणी, डॉ धनंजय कुलकर्णी, डॉ प्रसाद खुटाडे,श्रीमती वैशाली सावर्डेकर, श्री मनोहर माने ,नारायण केवड़िया आदि का विशेष योगदान रहा। चंद्रशेखर वायंगणकर ने सांताक्रुज पूर्व की जनता की तरफ से अच्छे कार्यक्रम के लिए सेवा संकल्प प्रतिष्ठान को धन्यवाद दिया ।मनोहर माने ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री मधुकर शिंदे, युवा विभाग के मयूर पाटील, सागर दणाईत, श्रीमती शुभांगी दाभोलकर ,आरती काले ,लता पटेल आदि मान्यवर उपस्थित रहे।