Uncategorised
मुंबई : मजदूरोँ की मेहनत से विकसित बने उत्तर प्रदेश – डाँ दृगेश यादव
मुंबई (एसपी पांडेय) । पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाँ दृगेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में लौटने वाले लाखों मजदूरो की दशा और दिशा में सकारात्मक परिवर्तन लाने की अपील करते हुए उनकी ताकत तथा हूनर के बल पर एक नया विकसित उत्तर प्रदेश बनाने का सुझाव दिया है।पत्र में मुख्यमंत्री द्वारा मजदूरों के लिए अबतक की गई पहल की तारीफ करते हुए कहा गया है कि मजदूर बहती दरिया की तरह होते हैं।जहां रहते हैं, वहीं हराभरा करते हैं। पत्र में मुख्यमंत्री से मजदूरों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है।