मुंबई : मनपा शिक्षकों को कोरोना विशेष ड्यूटी से मुक्त करने की मांग

संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई : बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों की यूनियन शिक्षक सभा ने आयुक्त ,सह आयुक्त (शिक्षण) तथा शिक्षणाधिकारी महेश पालकर को पत्र लिखकर ग्रीष्मावकाश के दौरान मनपा शिक्षकों को कोरोना विशेष ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की है। अधिकारियों को लिखे पत्र में शिक्षक सभा के महासचिव के के सिंह ने कहा है कि शिक्षणाधिकारी के परिपत्रक के अनुसार 2 मई से 14 जून तक शालाओं की छुट्टियां हो चुकी है । उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान शिक्षकों ने निर्देशानुसार वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने का काम किया। अनेक शिक्षक गांव चले गए हैं। के के सिंह का कहना है कि शिक्षकों को अन्य विभागों की तरह अर्न लीव मिलने की कोई व्यवस्था भी नहीं है। इसके अलावा अनेक शिक्षक अपने कार्यस्थल से काफी दूर से आते हैं। पालघर, बदलापुर ,नवी मुंबई, विरार ,वसई, खोपोली इत्यादि स्थानों पर बहुत सारे शिक्षक रहते हैं । कई स्थानों पर नागरिकों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में वहां रहने वाले शिक्षक अपने घरों में बंद पड़े हैं। शिक्षकों को किसी तरह का प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया है। इन सब तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मावकाश के दौरान शिक्षकों को कोरोना विशेष ड्यूटी से मुक्त किया जाए।