मुंबई : मीरारोड की सांई सृष्टि सोसायटी ने किया दो महीने का मेंटेनेंस माफ
संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई: कोविड-19 के कारण देश में चल रहे लाँकडाउन के बीच अनेक सोसाइटियां भी अपने रहिवासियों को सहूलियत तथा छूट देकर मदद का हाथ बढा रही हैं। मीरारोड के विजयपार्क स्थित सांई सृष्टि को. आप. हाउसिंग सोसायटी ने अपने रहीवासियों से अप्रैल और मई , इन दो महीनों का मेंटेनेंस नहीं लेने का फैसला किया है। सोसायटी के इस निर्णय से इसमें रहने वाले रहिवासियों ने राहत की सांस लेते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है । सोसायटी के चेयरमैन एस बी गायकवाड ,सचिव केशुभाई पटेल तथा कोषाध्यक्ष अलका मलखान के हवाले से नोटिस द्वारा सभी रही वासियों को यह सूचना दी गई। सोसाइटी के सम्मानित सदस्य प्रीतेश शाह तथा योगेश शाह ने अबतक 50 दिनों के लॉक डाउन में सभी लोगों के लिए जरूरी सेवाओं को उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया । सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों ने अप्रैल और मई का मेंटेनेंस जमा कर दिया है, उनको यह छूट जून और जुलाई के महीने में दी जाएगी।