Uncategorised
मुंबई में बरसात पूर्व नालों की सफाई का काम प्रारंभ
संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई:कोरोना वायरस के संक्रमण के बावजूद मुंबई में बरसात पूर्व नालों की सफाई का काम प्रारंभ हो गया है। गुरुवार को बांन्द्रा न्यायालय से सफाई का काम शुरू किया गया। एमएमआरडीए के माध्यम से प्रारंभ कार्य का जायजा लेने के लिए स्थानीय शिवसेना नगरसेवक तथा प्रभाग समिति अध्यक्ष चंन्दशेखर वायंगणकर खुद उपस्थित रहे।इस अवसर पर संजय वार्डे,विकास भगत, जनार्दन पडवल,विश्वनाथ शिंत्रे तथा स्धानिय नागरिक उपस्थित रहे।