Uncategorised
मुंबई : येलो फीवर अस्पताल को मनपा के कब्जे में लेने की अपील

संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई। कोरोना वायरस के बढते प्रभाव को देखते हुए यह तय है कि आनेवाले दिनों में बडी संख्या में अस्पतालों की जरुरत पडेगी। कोरोना पीडितों की लगातार बढ़ रही संख्या बेहद चिंताजनक है। विल़ेपार्ले के भाजपा विधायक एड. पराग अलवनी ने मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखकर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय विमान तल के पास स्थित सात मंजिला येलो फीवर अस्पताल को कोविड-19 के लिए मुंबई महानगरपालिका के कब्जे में लेने की अपील की है।