Uncategorised
मुंबई : रमजान माह में फलों और खाद्य पदार्थों के मुफ्त पैकेट बांट रही है मनपा
संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई: पवित्र रमजान महीने में मुंबई के पूर्व महापौर प्रिंसिपल विश्वनाथ महाडेश्वर के प्रयत्नों से मुंबई महानगर पालिका द्वारा मुस्लिम भाइयों को प्रतिदिन फलों तथा खाद्य पदार्थों के 200 पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। सांताक्रूज़ पूर्व स्थित के नेहरू रोड स्थित शिवसेना शाखा क्र. 87 में शाखाप्रमुख संतोष गुप्ता, कार्यालयप्रमुख रवि पाटील, प्रशांत शिंदे, अल्ताफ शेख, जावेद शेख, रोनाल्ड झेविअर तथा विक्रम सिंह की उपस्थिति में प्रतिदिन मुस्लिम भाइयों को इसका वितरण किया जा रहा है ।