Uncategorised
मुंबई : शिक्षक सेना ने माना शिक्षणाधिकारी महेश पालकर का आभार

संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई: लॉक डाउन की कालावधि में सेवानिवृत्त होने वाले बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के शिक्षानिरीक्षकों, मुख्याध्यापकों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों को अंतिम दिन उपस्थिति से छूट देकर उन्हें बिना किसी परेशानी के सेवानिवृत्त कराने वाले शिक्षणाधिकारी महेश पालकर की शिक्षक यूनियन शिक्षक सेना ने सराहना करते हुए उनका अभिनंदन किया है। शिक्षक सेना के अध्यक्ष के पी नाईक द्वारा जारी किए गए बयान में शिक्षणाधिकारी का यह कहते हुए अभिनंदन किया गया है कि उनके सराहनीय आदेश के कारण लाँकडाउन के बावजूद सेवासंपूर्ति करनेवाले कर्मचारियों को किसी प्रकार की. परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। शिक्षक सेना ने पत्र लिखकर महेश पालकर से अंतिम दिन हाजिरी से छूट देने का निवेदन किया था।