मुंबई : सांताक्रूज में की गई नागरिकों की स्क्रीनिंग
संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई : कोरोना मरीजों का पता लगाने के लिए मुंबई महानगरपालिका द्वारा जगह-जगह स्क्रीनिंग तथा जांच का काम आरंभ किया गया है । सांताक्रुज पूर्व के गोलीबार तथा हनुमान टेकड़ी परिसर में आज एच पूर्व विभाग द्वारा नागरिकों की स्क्रीनिंग तथा जांच का काम किया गया स्थानीय नागरिकों ने इसमें सुंदर सहयोग दिया । कार्यक्रम का आयोजन पूर्व महापौर तथा स्थानीय नगरसेवक प्रि. विश्वनाथ महाडेश्वर ने किया। इस अवसर पर शाखाप्रमुख संतोष गुप्ता, शाखासंघटक अंजली जाधव, कार्यालायप्रमुख रवि पाटील, शिव सहकार सेना उपविभागसंघटक विलास पातेरे, युवासेना शाखाधिकारी संदेश रसाळ, भाविसे शाखासंघटक श्री. शैलेश कडव, शिव सहकार सेना शाखासंघटक संदीप पावणाक, प्रशांत शिंदे, सुनील सावंत, सलीम नदाफ, सुरेश जाधव, संजय शर्मा, गौरव गुप्ता, जय विश्वकर्मा, शरद मोरे, संजय पेडणेकर, कुणाल इंगवले, सुनील शिंदे, दीपक कुंभार, विशाल पिंगळे, संतोष धामापूरकर , लव गवस समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। हनुमान टेकड़ी रहिवासी सेवा संघ तथा शिवाजी चौक संघ ने जगह मुहैया कराकर विशेष सहयोग दिया।