Uncategorised

मुंबई : हिंदी पत्रकारिता के प्रकाशस्तंभ रहे लालजी मिश्र – कृपाशंकर सिंह

मुंबई (एसपी पांडेय) ।  नवभारत टाइम्स के पूर्व शहर संपादक लालजी मिश्र के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि स्व.लालजी मिश्र पत्रकारिता जगत के प्रकाशस्तंभ रहे । नवभारत टाइम्स के शहर संपादक के रूप में काम करते हुए उन्होंने एक कलम योद्धा के रूप में अपनी पहचान बनाई।उनके जाने से पत्रकारिता जगत के साथ – साथ समाज में भी कभी न भरने वाली रिक्तता नजर आ रही है । राहुल एजूकेशन के चेयरमैन पं. लल्लन तिवारी ने कहा कि स्व . लालजी मिश्र पत्रकार होने के साथ साथ अच्छे लेखक तथा साहित्यकार भी रहे । उनके जाने से समाज ने एक रत्न खो दिया है । जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने लालजी मिश्र को कलम का समर्पित सिपाही बताते हुए कहा कि पत्रकारिता जगत को हमेशा उनकी कमी महसूस रहेगी ।स्व. लालजी मिश्र जौनपुर जिले के बरपुर,बेलहटा गांव के रहनेवाले थे ।उन्होंने कई पुस्तकें लिखी हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!