Bahraich
मुथूट फाइनेंस लि. शाखा बहराइच द्वारा किया गया राशन वितरण

बहराइच (लोक नाथ त्रिवेदी)- दिनांक 12-06-2020 को मुथूट फाइनेंस लि. की बहराइच शाखा के माध्यम से कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थितियों को देखते हुए शाखा से जुड़े जरूरतमंद ग्राहकों को राशन किट (आटा, चावल, दाल, तेल, मसाला, चीनी, चायपत्ती, साबुन) आदि सामानों का वितरण किया गया।
मुथूट फाइनेंस शाखा बहराइच के शाखा प्रबंधक एम.पी. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शाखा के क्रमिक अमिताभ आनंद श्रीवास्तव, आलोक मिश्रा, वर्तिका द्विवेदी, विकास कुमार मिश्रा की उपस्थिति में राशन किट का वितरण किया गया।
तथा ग्राहकों से कोरोना वायरस से बचने के लिए समस्त सावधानियां बरतने का अनुरोध किया गया |