Uncategorised
मुम्बई,किड्सजोन प्रीस्कूल के बच्चों ने दिया वृक्ष बचाओ का संदेश

किड्सजोन प्रीस्कूल के बच्चों ने दिया वृक्ष बचाओ का संदेश
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई : पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने की दिशा में मालाड पूर्व के अनमोल हाइट्स स्थित किड्सजोन प्रीस्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वृक्ष बचाओ का सुंदर संदेश दिया। पूरी तरह से वृक्षों की वेशभूषा में सजे बच्चों ने बड़े ही मोहक अंदाज में कार्यक्रम प्रस्तुत किए । गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गुलाबधर पांडे रहे । उन्होंने उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा वृक्षों की हिफाजत करने की बात कही। इस अवसर पर बच्चों की मम्मियों द्वारा प्रस्तुत भारत हमको जान से प्यारा गाने पर नृत्य सराहनीय रहा। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सावित्री मुरली नायर के मार्गदर्शन में आयोजित यह स्कूल का नौंवा वार्षिकोत्सव रहा । इस अवसर पर भारी संख्या में बच्चे तथा अभिभावक उपस्थित रहे।