मुम्बई,खार में नगरसेवक निधि से कई जनहित कामों का शुभारंभ
खार में नगरसेवक निधि से कई जनहित कामों का शुभारंभ
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई : खार पूर्व नव जवान संघ स्थित नाले की दुरुस्ती तथा लादीकरण के काम तथा दुर्गा माता को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी स्थित नाले की दुरुस्ती एवं लादीकरण के काम का आज शिवसेना नगरसेवक तथा प्रभाग समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर वायंगणकर की नगरसेवक निधि से शुभारंभ किया गया। दुर्गा माता को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी परिसर में पूर्व शाखाप्रमुख बाबी घड़ीगांवकर ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर हरिश्चंद्र गावडे , शांताराम घड़ीगांवकर ,विश्वनाथ पाटिल ,श्री कृष्ण वेगुर्लेकर ,नंदू चावला, एकनाथ पांचाल तथा अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे। नव जवान सेवा संघ परिसर में श्री कृष्ण वेंगुर्लेकर ने काम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर दत्ताराम परुलेकर ,प्रदीप पाडगावकर, चंद्रकांत झिमन ,परवेज शेख शशिकांत मिश्रा, बालकृष्ण मड़व, नंदू चावला ,एकनाथ पांचाल, सुप्रिया वेलोंढे , मीनाक्षी झिमन, चंचला मौर्या ,रजनी पाल, सारिका सालकर, प्रियंका पाडगावकर समेत अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।