मुम्बई,परिवहन मंत्री ने किया आम्रपाली बुद्धविहार का उद्घाटन

परिवहन मंत्री ने किया आम्रपाली बुद्धविहार का उद्घाटन
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई: महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री तथा शिवसेना के विभाग प्रमुख एड अनिल परब ने शनिवार की शाम को खार पूर्व के अमृत नगर स्थित आम्रपाली बुद्ध विहार का उद्घाटन किया। स्थानीय शिवसेना नगरसेवक तथा प्रभाग समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर वायंगणशकर के अथक प्रयत्नों के चलते इस बुद्ध विहार का जीर्णोद्धार करके उसे नया स्वरूप दिया गया है। उद्घाटन समारोह के अवसर पर पूर्व नगरसेवक विष्णु ओव्हल, शाखाप्रमुख संतोष गुप्ता, महिला शाखाप्रमुख सुषमा गवस , मेहरून्निसा शेख, उपशाखाप्रमुख नितिन मुणगेकर ,कार्यालय प्रमुख अरविंद मांजरेकर युवा सेना के सुरेश होलगुंडे ,दिनेश गांगुर्डे ,नागेंद्र शिंदे,उदय शिंदे , सचिन मोहिते , विशाल मोरे ,अश्विन भालेराव, दामोदर ओव्हाल, विशाखा वंजारी, भरती तांबे, उज्जवला शिंदे ,शकुंतला सावंत,लतिका जाधव, ऊषा वंजारी, पूनम जाधव, शुभांगी मोहिते समेत अनेक शिवसैनिक तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।