Uncategorised
मुम्बई,पूर्व महापौर के वार्ड में विकास कार्यों का उद्घाटन

पूर्व महापौर के वार्ड में विकास कार्यों का उद्घाटन
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई पूर्व महापौर प्रिंसिपल विश्वनाथ महाडेश्वर के सांताक्रूज़ पूर्व स्थित वार्ड में मंगलवार को कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। नगरसेवक निधि से मंजूर किए गए कामों में गोलीबार नाका मस्जिद गली में विकास कार्य के अलावा गोलीबार गावठाण में फुटपाथ दुरुस्ती का काम मंजूर किया गया है। इस अवसर पर पूर्व नगरसेविका श्रीमती पूजा महाडेश्वर, शाखा संगठक अंजली जाधव, उपशाखा संगठक कुसुम हडकर, कार्यालय प्रमुख रवि पाटिल, समाजसेवी शिव शंकर पाठक ,सुनील पवार, आरती राऊल, असलम भाई, अनवर , जावेद , गुल्लू , दिनेश , पूरण, धर्मेश आदि उपस्थित थे। पूर्व महापौर ने कहा कि वे अपने वार्ड के विकास कार्यों के प्रति समर्पित हैं।